मध्य प्रदेश में बुरहानपुर स्थित चांदनी रेलवे स्टेशन बुधवार शाम को भरभराकर ढह गया. बताया गया कि हादसा तब हुआ जब दो ट्रेनें कुछ देर पहले यहां से तेज रफ्तार से गुजरी थीं. गनीमत यह रही है कि जब यह बिल्डिंग गिरी उस समय उसके नीचे कोई नहीं था. इस हादसे के कारण शाम को कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ. इससे मुसाफिरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कई घंटे बाद एक एक कर ट्रेनों को निकाला गया. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें नॉनस्टॉप 100.
A railway station building could not withstand the tremors of a high-speed Express train. The building collapsed. However, no injuries were reported. Watch Nonstop 100 to keep a tab on other important news.