Heavy Rain in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश जलमग्न हो चुका है. राज्य में भारी बारिश के बाद जनजीवन अस्तव्यस्त नजर आ रहा है. विदिशा शहर में बीती रात भारी वर्षा के बाद शहर में चारों तरफ पानी ही पानी हो गया. रात ढाई बजे से वर्षा शुरू हुई जो सुबह तक होती रही. इस बारिश से सड़कों पर इतना पानी नजर आया कि ऑटो रिक्शा भी बहता दिखा. लोगों के घरों में दुकानों में भी पानी भरा जिसके बाद कंधों पर बैठाकर बच्चों को निकाला गया. बता दें कि जल भराव से विदिशा में हालात खराब हैं. पानी बरसने के बाद लोग रात भर जागते रहे. देखें ये वीडियो.
Heavy rainfall reported in Madhya Pradesh's Vidisha. Due to this rain, so much water was seen on the roads that even auto rickshaws seen flowing. Watch this video to know more.