धर्मशाला में बादल फटने से भारी तबाही मची हुई है. कई घर, दुकानें चपेट में आई हुई है. इसके बाद अब बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है.बादल फटने के बाद मलबे में दबीं कई बाइक, 3 कारें भी बह गई. बिजली व्यवस्था भी ध्वस्त हो गई है. तबाही के बाद स्थानीय विधायक ने लिया जायजा. रेस्क्यू टीम ने ऑपरेशन चलाया है. देखें ये वीडियो.
Flash floods triggered by a cloudburst in Dharamshala damaged several buildings and washed away vehicles. Watch this video to know more.