अग्निपथ स्कीम को लेकर सियासत बढ़ गई है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भर्ती की जो प्रक्रिया पहले से चली आ रही है, उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा आजादी के पहले से ये प्रक्रिया चली आ रही है, कुछ राजनीतिक दल संशय पैदा कर रहे. अग्निवीर की भर्ती में जाति और धर्म का प्रमाण पत्र मांगने पर तेजस्वी यादव ने सवाल उठाए, कहा क्या इसी आधार पर अग्निवीरों की छंटनी होगी? सेना की तरफ से भी बयान जारी किया गया है - नई स्कीम के लिए कोई बदलाव नहीं हुआ है, पहले से जाति प्रमाण पत्र और जरूरत पड़ने पर धर्म का प्रमाणपत्र लेने का नियम है. देखें नाॅनस्टाॅप 100.
Politics has increased regarding the Agneepath scheme. Opposition is raising questions on caste and religion certificates in the recruitment of Agniveer. A statement has been issued from the army that there has been no change for the new scheme. Watch Nonstop 100.