मैं भाग्य हूं.... भाग्य जिसके चमकते रहने की आस हर कोई लगाता है. भाग्य जिसे अपने साथ रखने की चाह हर कोई रखता है.... लेकिन भाग्य को अपने साथ रखने के लिए आपने कर्म पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते. मैं एक कहानी के जरिए आपको जीवन की ऐसी सच्चाईयों के बारे में बताता हूं. जिसे आप भूल चुके हैं.