मैं भाग्य हूं.... वही आपका नसीब... आपका मुकद्दर... जिसे आप अपने कर्म और कामयाबी के हिसाब से रचते हैं. मैं हर रोज आपको कर्म का महत्व बताता हूं और कर्म से सफल बनाने के कुछ खास गुर भी सिखाता हूं. मैं अक्सर आपसे कहता हूं. सफलता एक चरणबद प्रक्रिया है. इसलिए छोटी-छोटी उपलब्धियों के बल पर आगे बढ़ने की कोशिश करनी चाहिए.