मैं भाग्य हूं, मैं अक्सर आपसे कहता हूं कि होना ना होना सब समय के हाथ में है, फिर व्यर्थ ही चिंता करने से क्या फायदा. मैं तो यही कहता हूं कि चिंता छोड़कर चिंतन करो, क्योंकि अगर आपने चिंतन में मन लगा लिया तो मोक्ष भी मिलेगा. मैंने कुछ लोगों को देखा है जो हर बात पर हाय तौबा करते हैं, ऐसे लोग कभी भी संतुष्ट नहीं रहते. देखें- 'मैं भाग्य हूं' का ये वीडियो.