घमंड वो बीमारी है जो मनुष्य का विनाश कर देती है. ये वो अवगुण है जो आपके सभी गुणों पर भारी पड़ता है इसलिए कभी घमंड ना करें. ईश्वर ने ही हर इंसान और जीव को बनाया है, इसलिए सभी का सम्मान आपका धर्म भी है और कर्तव्य भी. क्योंकि अगर घमंड करोगो, दूसरों को सम्मान नहीं दोगे तो अंत में परिणाम दुखद ही होगा. देखें- 'मैं भाग्य हूं' का ये पूरा वीडियो.