देश को हिला देने वाली हैदराबाद कांड जैसी हैवानियत यूपी के उन्नाव में हुई है. यहां रेप पीड़िता को आरोपियों ने उस वक्त जिंदा जला दिया जब वो सुनवाई के लिए उन्नाव से रायबरेली कोर्ट जा रही थी. पीड़िता के शरीर का 90 फीसदी हिस्सा जल चुका है. जली हालत में पीड़िता एक किलोमीटर तक पैदल चलने को मजबूर हुई. तब जाकर उसे मदद मिली. एक गांव वाले के फोन से पीड़िता ने खुद पुलिस को फोन किया. देखें क्रांतिकारी.