सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती का नया वीडियो सामने आया है. वीडियो में सुशांत और रिया के अलावा एक तीसरा शख्स भी दिखाई दे रहा है. सुशांत सफेद बोर्ड पर ब्लैक मार्कर से कुछ लिख रहे हैं जबकि रिया उनके सामने एक ऊंची टेबल पर बैठी हैं. सफेद बोर्ड पर सुशांत ने RC, SSR और AK लिखा है जिसमे AK का मतलब अनू कपूर है. सुशांत सिंह राजपूत और रिया का ये नया वीडियो कब का है इसकी कोई जानकारी नहीं है लेकिन वीडियो में रिया का होने का मतलब साफ है कि ये 1 से 2 साल से ज्यादा पुरानी तस्वीर नहीं हो सकती है. वीडियो के बैकग्राउंड में नुसरत फतेह अली का मशहूर गाना बज रहा है. सुशांत भी बेहद खुशमिजाज दिख रहे हैं. देखिए ख़बरें सुपरफास्ट.