पेगासस जासूसी मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. पिछली सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने विस्तृत हलफनामा दाखिल करने के लिए शीर्ष अदालत से 13 नवंबर तक का वक्त मांगा था. पेगासस मामले की याचिकाओं में जासूसी कांड के आरोपों की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की गई है. इससे पहले केंद्र सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में संक्षिप्त हलफनामा दाखिल किया गया था, जिसमें कहा गया था कि पेगासस मामले से सरकार का कोई लेना-देना नहीं है. आई कोर चिट फंड घोटाला मामले में सीबीआई आज पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी से पूछताछ कर सकती है. देखें खबरें सुपरफास्ट.