वैसे तो सब कहते हैं कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता लेकिन जब भी आतंकवाद से जुड़े मामलों की जांच होती है और ऐसे मामले में अगर कोई विशेष समुदाय का आरोपी निकलता है तो फिर कई राजनैतिक दल और बुद्धिजीवी आसमान सिर पर उठा लेते हैं और ऐसा माहौल बनाने लगते हैं जैसे धर्म के आधार पर जानबूझ कर किसी को निशाना बनाया जा रहा है. इसी तरह की बातें नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी को एक्सट्रा पावर देने वाले बिल पर भी हो रही हैं, जो आज लोकसभा से आखिरकार पास हो गया. लेकिन बिल पर बहस के दौरान आज लोकसभा में बड़ा टकराव गृह मंत्री अमित शाह और AIMIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के बीच हुआ. खबरदार में आज विश्लेषण इसी टकराव का. देखें वीडियो.