खबरदार की खास पेशकश में देखिए कि जब चीन को भारतीय सैनिकों ने अपने बॉर्डर में घुसने से रोका तो चीन कैसे बौखला गया है. जब भारत ने चीन से कहा कि वह भूटान की जमीन से चीन वापस जाए तो चीन कैसे बचकानी हरकतों पर उतर आया है. इसके साथ ही देखें कि कैसे हाइफा में पीएम मोदी ने भारतीय शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही बशीरहाट में क्यों और किन वजहों से भड़की हिंसा? देखें आजतक की ग्राउंड रिपोर्ट...