देश के सबसे बड़े और संवेदनशील सूबे के मुखिया बने योगी आदित्यनाथ को शपथ लिए दस दिन पूरे हो गए हैं. ऐसे में उनकी तेजी देखकर सारे राजनीतिक पंडित और विपक्ष के साथ-साथ मीडिया भी हैरान है. पहले एंटी रोमियो दस्ता और फिर वैध-अवैध बूचड़खाने.
आज तक ने भी ऐसे में उनकी रफ्तार और उसके सियासी असर को भांपने का काम किया है. इसके अलावा कश्मीर के भीतर पत्थरबाजों की नेटवर्किंग का भी स्टिंग आज तक ने किया. देखें पूरा वीडियो...