कोरोना वायरस के खिलाफ पूरी दुनिया एक तरह का विश्व युद्ध लड़ रही है. एक तरफ कोरोना वायरस है और दूसरी तरफ दुनिया के 162 देश हैं. पहले विश्वयुद्ध में सिर्फ 32 देशों ने हिस्सा लिया था, दूसरे विश्वयुद्ध में 60 से 65 देश शामिल थे. लेकिन कोरोना वायरस के खिलाफ हो रहे विश्वयुद्ध में लगभग पूरी दुनिया शामिल हो गई है. पूरी दुनिया में कोरोना से अब तक करीब साढ़े 6 हज़ार लोगों की मौत हो चुकी है और करीब एक लाख 75 हज़ार मामले सामने आ चुके हैं. देश के 15 राज्यों में कोरोना वायरस फैल चुका है, भारत में अब तक कुल 123 मामले सामने आ चुके हैं और इनमें से 13 लोग ठीक हो चुके हैं. देश भर में आजतक के संवाददाताओं ने कोरोना से लड़ने की तैयारियों पर ग्राउंड रिपोर्टिंग की है. देखिए खबरदार.