पूरा देश 71वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. आज राजपथ पर पूरी दुनिया ने बुलंद भारत की बुलंद तस्वीर देखी. पहली बार प्रधानमंत्री ने इंडिया गेट की जगह राष्ट्रीय समर स्मारक पर वीरों श्रद्धांजलि दी. पहली बार चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ गणतंत्र दिवस परेड में शामिल हुए. करीब 15 किलोमीटर लंबी परेड का हर पल जोश और जुजून से भर देनेवाला था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब 26 जनवरी 1950 को पहली परेड हुई तो वो कैसी थी? पहली परेड से लेकर आजतक राजपथ किन-किन बदलावों का साक्षी रहा है. गणंत्रत दिवस के खास मौके पर पेश है राजपथ की कहानी.