बॉलीवुड सुपरस्टार श्रीदेवी की मौत मतलब सिल्वर स्क्रीन पर एक ऐसे शून्य का निर्माण जिसकी भरपाई नामुमकिन है. चांदनी की आखिरी विदाई के बाद फैन्स के जेहन में यही सवाल उठ रहा है कि आखिर उनकी चहेती अभिनेत्री की मौत हुई कैसे. हर कोई ये जानना चाहता है कि दुबई के होटल के कमरे में 24 फरवरी को आखिर क्या हुआ था. श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी है और फिल्म समीक्षक कोमल नाहटा ने उनकी बातों को कलमबद्ध किया है. देखें कहानी में कि कैसे श्रीदेवी पूरे देश और दुनिया के दिलों की धड़कन बन गई. फिर एक दिन ऐसा आया जब वो रूप की रानी, वो चांदनी जिसके आगे कभी जिंदगी खिलखिलाती थी, वो कैसे चंद पलों में खामोश हो गई......