कभी अलविदा ना कहना, ये शाहरुख खान की एक फिल्म का नाम है. लेकिन आज की कहानी में इसका जिक्र शाहरुख के सिनेमाई सफर को लेकर है. जिस बॉलीवुड में शाहरुख ने 27 साल पूरे किए, जिस सिनेमा को उन्होंने अपने सपने सच करने का माध्यम कहा, जिन सिनेमाई किरदारों को अपनी जिंदगी के लिए जादुई कहा, उनसे क्या शाहरुख का मोहभंग होने लगा है? शाहरुख ने संकेत तो कुछ ऐसे ही दिए हैं. देखें ये रिपोर्ट.