पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में फूल तो भारतीय कलाकारों पर पाकिस्तान में जूते, यही सच है पाकिस्तान का. आतंकी सच को फिल्म फैंटम में दिखाने वाले फिल्मकार कबीर खान कराची एयरपोर्ट पहुंचे तो उनके खिलाफ नारेबाजी गूंजी और जूता दिखाया गया. बजंरगी भाईजान में कबीर ने पाकिस्तान के दोस्ती भरे चेहरे को दिखाया था लेकिन ये तस्वीर हाफिज सईद के देश को नहीं दिखी.