चुनाव के दो चरण खत्म हो चुके हैं, लेकिन इस बीच कांग्रेस में भगदड़ मची हुई है. आज की दो बड़ी घटनाएं इसकी गवाही दे रही हैं. पहला अरविंदर लवली का बीजेपी में शामिल होना, दूसरा सुचारिता मोहंती का नामांकन वापस लेना. ऐसे में सवाल है कि कांग्रेस में तू चल...मैं आया वाला सिस्टम अचानक क्यों सक्रिय हो गया?