हल्लाबोल के स्पेशल एपिसोड में देखिए कि देश में GST लागू किए जाने के बाद कैसे वित्त मंत्री अरुण जेटली देश के समस्त नागरिकों को GST के फायदे बता रहे हैं. कैसे GST की वजह से राजनीतिक पारदर्शिता आएगी और भ्रष्टाचार और कालेधन पर लगाम लगेगी. वहीं विपक्षी पार्टियां इसका मुखरता से विरोध कर रही हैं. देखें कि देश के आम लोग GST को लेकर क्या सोच रहे हैं और क्या राय रखते हैं.