संघ पर कांग्रेस का वार और जवाब में बीजेपी का पलटवार कोई नई बात नहीं है, लेकिन इस बार मामला जुबानी जंग का नहीं बल्कि कानूनी जंग का है. संघ को बापू की हत्या में खींचने के मामले में राहुल पर मानहानि के आरोप तय हो गए हैं और राहुल ने भी लंबी लड़ाई का मूड बना लिया है. देखें- 'हल्ला बोल' का ये पूरा वीडियो.