देश की न्यायव्यवस्था में अनियमितता पर उठे सवाल ने सुप्रीम कोर्ट के गलियारे से सियासत की गलियों तक संग्राम मचा दिया है. संग्राम जबरदस्त है, विवाद की परिणिति क्या होगा, कोई नहीं जानता. सियासी सूरमा अपने अपने हिसाब से विवाद को परिभाषित कर रहे हैं. विवाद को खत्म करने के लिए बार एसोसिएशन मीटिंग कर रहा है. लेकिन सवाल ये है कि न्यायपालिका के न्यायविदों ने जो सवाल उठाए हैं, उनके जवाब क्या हैं. हल्ला बोल में देखिए इसी विषय से जुड़े कई सवालों पर चर्चा.