किसान आंदोलन पर सड़क से संसद तक बवाल है. आज राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष का हंगामा शुरू हो गया. इसके बाद पहले साढ़े 10 बजे तक और फिर 11.30 बजे कर सदन की कार्यवाही स्थगित हो गई. कांग्रेस, डीएमके और टीएमसी ने राज्यसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया. विपक्ष की मांग है कि किसानों की मांगों पर चर्चा हो. आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा है लेकिन विपक्ष किसानों पर चर्चा की मांग पर अड़ा हुआ है. इससे पहले तीन कृषि कानूनों के विरोध में 20 से ज्यादा विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार किया था. देखें एक और एक ग्यारह.