आज महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल का दिन था. सुबह सुप्रीम कोर्ट ने फैसला कल पर टाल दिया था तो लगा कि बीजेपी फायदे में है, उसे समय मिल गया है. लेकिन शाम होते-होते पवार ने ऐसी बाजी पलटी कि बीजेपी भौंचक्की रह गई. उन्होंने एक होटल में कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के 162 विधायकों की शपथ ग्रहण कराके दिखा दिया कि पवार की पावर क्या है.