ये पहला मौका नहीं है जब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर कोई गंभीर आरोप लगा हो. अगस्टा वेस्टलैंड हैलीकॉप्टर घोटाले में जिस सिग्नोरा गांधी का जिक्र है, उसे बीजेपी सोनिया गांधी से जोड़ रही है और इस कड़ी में सोनिया पर सबसे संगीन आरोप लगा रहे हैं सुब्रमण्यम स्वामी. बुधवार को संसद की गहमागहमी सोनिया बनाम स्वामी बनकर रह गई.