बंगाल के चुनावी समर का तनाव हर दिन बढ़ता ही जा रहा है. बीजेपी उम्मीदवारों के नाम पर महामंथन कर रही है, वहीं टीएमसी भी बीजेपी को हर जगह घेरने की तैयारी में जुट गई है.नेताओं की बयानबाजी पर गौर करें तो लगता है कि किसी के लिए कोई लक्ष्मण रेखा खींची गई ही नहीं है. टीएमसी के एमएलए हमीदुल रहमान एक चुनाव रैली में साफ कहते सुने जा रहे हैं जिन्होंने TMC छोड़ी है, चुनाव बाद उन्हें देख लेंगे. BJP ने इसे चुनाव बाद हिंसा की धमकी का मुद्दा बना दिया है, और मामला चुनाव आयोग के सामने उठाने का मन बना लिया है. आज इसी विषय पर रोहित सरदाना ने दिया दर्शकों के सवालों का जवाब, देखें एंकर्स चैट.