प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को बताया कि जहां आंदोलन है वहां आंदोलनजीवी जमात है. राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद देते हुओ प्रधानमंत्री मोदी ने आंदोलन को हवा देने वालों और आंदोलन पर सियासत करने वालों पर जोरदार वार किया साथ ही किसानों को भरोसा दिलाया और घर लौटने की अपील की. अब सवाल ये कि क्या आखिर आंदोलनजीवी हैं कौन और वो आंदोलन को मैनेज कर रहे हैं या मिसमैनेज कर रहे हैं? इस मुद्दे पर दर्शकों ने अंजना ओम कश्यप से एंकर्स चैट में रखी अपनी राय और पूछे सवाल.