अप्रैल में दुनिया के पहले मिस एआई ब्यूटी पैजेंट का ऐलान किया गया था. इस competition के लिए 1500 एआई मॉडल्स ने अप्लाई किया था, और जून में 10 फाइनलिस्ट्स के नाम सामने आए थे. और अब आखिरकार विजेता के नाम का भी ऐलान हो गया है. आइए इस वीडियो में जानते हैं कि दुनिया की पहली मिस एआई का खिताब किसे मिला है.