एडमिशन कराते वक्त या फिर किसी वैकेंसी के नोटिफिकेशन को रीड करने के दौरान आपका ध्यान अक्सर ही स्पोर्ट्स कोटा पर गया होगा. स्पोर्ट्स कोटा की कैटिगरी के बारे में आज भी कई लोगों को बहुत कम जानकारी है. दोस्तों, आज हम आपको बताएंगे कि स्पोर्ट्स कोटा क्या होता है, इस कोटे से किसे कब और कहां benefit मिलता है, हम इसके बारे में भी विस्तार से जानेंगे.