लीबिया के पूर्वी शहर डर्ना में तूफान और बाढ़ ने तबाही का ऐसा मंज़र छोड़ा, जिसे देखकर हर किसी का दिल दहल उठा है. यहां बीते 24 घंटे में पंद्रह सौ से ज्यादा लोगों के शव मिल चुके हैं. कुल 5300 से ज्यादा लोगों के मारे जाने और 10 हजार से ज्यादा लोगों के ला-पता होने की खबर है. ऐसा होने की वजह थी एक तूफान और उससे आई भयानक बाढ़. तूफान का नाम है डैनियल, इससे आई बाढ़ ने कई डैम तोड़ डाले. डैम के टूटने से पानी तेजी से कई शहरों और गांवों में फैला. कहा जा रहा है कि इससे डर्ना में 5 हजार से ज्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका है.