आईपीएल और चुनाव का बेहद पुराना नाता रहा है. अभी तक के अलग अलग सीजन में कुछ मौके ऐसे भी आए हैं जब चुनाव की वजह से आईपीएल को बाहर शिफ्ट करना पड़ा है. अब आईपीएल 2023 में भी चुनाव की एंट्री हुई है और मैच की तारीख बदलनी पड़ी है. ये किस मैच के लिए हुआ है और ऐसा क्यों करना पड़ा है, आपको पूरी जानकारी देते हें.