गूगल का cybersecurity टूल, अब साइबर क्राइम से छुटकारा पाने में लोगों की मदद करेगा. दरअसल, San Francisco में RSA Conference 2024 में गूगल ने, अपने लेटेस्ट cybersecurity टूल का announcement किया. इस टूल का नाम Google Threat Intelligence है. इसका मकसद cybersecurity की कमी, और इससे जुड़े खतरे की आशंका से निपटना है.