G20 शिखर सम्मेलन में, भारत ChatGPT की तरह ही GITA नाम का innovative AI interface पेश करने जा रहा है. GITA से यूजर्स जीवन से जुड़े सवाल पूछ पाएंगे और अंग्रेजी या हिंदी में जवाब ले पाएंगे. बता दें कि भारत अपने खुद के चैटजीपीटी-जैसे जेनरेटिव एआई मॉडल के विकास में तेजी ला रहा है.