जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में ये पहले चुनाव होंगे. तीन चरणों में होने वाले जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में 88.66 लाख से ज्यादा वोटर्स हैं. इनमें से लाखों वोटर्स ऐसे भी हैं, जो जम्मू-कश्मीर से बाहर रहते हैं. कश्मीरी प्रवासी भी वोट डाल सकें, इसके लिए चुनाव आयोग दिल्ली में भी पोलिंग बूथ बनाता है.