जिंदगी ऐसी किताब है जिसके पन्नों में कहीं सुख है कहीं दुख है तो कहीं जबरदस्त उत्सुकता और प्रसन्नता भी छिपी हुई है. लेकिन इसके लिए आपको जिंदगी की किताब के पन्नों को तो पलटना ही पड़ेगा, वरना आप जान कैसे पाएंगे कि अगला पन्ना आपके लिए क्या लेकर आने वाला है. तो आइए आपके आज के पन्ने को पलटते हैं.