खुद को कमजोर समझना सबसे बड़ा पाप है. कभी-कभी परिस्थितियां ऐसी होती हैं कि हम उन में घिर कर खुद को कमजोर आंकने लगते हैं. जबकि भगवान ने आपके अंदर सारी शक्तियां दी है. अगर वो सारी शक्तियां एक जगह केंद्रित हो जाएं, तो इससे आपकी पूरी पर्सनालिटी चमक उठती है. आपका पूरा व्यक्तित्व निखर कर सामने आ सकता है. अपने को कमजोर मानना छोड़िए दिन को सही ठंग से प्लान कीजिए फिर देखिए कैसे आपकी किस्मत भी चमकती है.