जिंदगी के बारे में हर कोई कुछ सोचता जरूर है, ठीक वैसे हीं जिंदगी भी आपके बारे में सोचती है. जिंदगी क्या सोच रही है इसलिए जानना जरूर होता है क्यूंकि उसके मुताबिक अपनी क्रिया और प्रतिक्रिया का सामान्यीकरण कर सकें ताकि सही नतीजे आपको जिंदगी के मिल पाएं. आपके तारे के इस विशेष एपिसोड में देखें राशिफल के अनुसार आप क्या करें और क्या न करें. ज्योतिष गुरू दीपक कपूर से जानिए मेष, मीन, कुंभ, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, तुला, कन्या, वृश्चिक, धनु और मकर राशि वालों को कैसे करनी है दिन की फुलप्रूफ प्लानिंग. साथ में जानें आज का पंचांग.