आपके तारे में हम आपकी भ्रांतियां दूर करने की कोशिश करते रहते हैं. ऐसी ही कुछ भ्रांतियां जुड़ी हैं शनि से. सदियों से हमें डराया गया शनि से. लेकिन सच यह है कि शनि जब देने पर आ जाएं तो कोई ग्रह उनका मुकाबला नहीं कर सकता है. ऐसे में शनि बुरा ही करेंगे, यह सोचना गलत है. वहीं अब शनि अपनी राशि बदल रहे हैं. ऐसे में आने वाले ढाई साल तक शनि किस राशि पर कैसा प्रभाव डालेंगे और आपका कर्म इसमें क्या महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा जानिए इस स्पेशल रिपोर्ट में....