जिंदगी में रिश्ते सिर्फ हाथ मिलाने से ही नहीं बनते, बल्कि मुश्किल वक्त में हाथ थामने से भी बढ़ते हैं. ऐसे में अगर आपका कोई अपना जरूरत में है तो उस हाथ को थाम लीजिए. इससे आपको काफी संतोष मिलेगा. आइए जानते हैं ज्योतिष गुरु दीपक कपूर से आज आपका दिन कैसा रहेगा. कैसे बनाए अपने दिन को और शुभ. साथ ही जानिए राशिफल...