रिश्ते कोई एग्जाम नहीं है, जिसमें आप फेल या पास होते हैं. रिश्ते एक अहसास है. रिश्तों को सहेजना पड़ता है. जीत हार नहीं होती इसे जीया जाता है. हमारा आपका भी एक रिश्ता है जो सालों से चला आ रहा है. ज्योतिष गुरु दीपक कपूर से जानिए कैसे अपने दिन को प्लान करें और साथ ही जानिए राशिफल