राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज वोटिंग हो रही है. इसके साथ ही सियासी नजरिए से आज का दिन बेहद अहम है. आज ही मानसून सत्र का आगाज हो रहा है. वही तीसरी बड़ी खबर ये कि उपराष्ट्रपति पद के लिए भी कवायद तेज हो गई है. NDA उम्मीदवार जगदीप धनकड़ आज अपना नामांकन पर्चा दाखिल करने वाले हैं. इस बार राष्ट्रपति चुनाव में दो चेहरे हैं. NDA ने द्रौपदी मुर्मू को अपना उम्मीदवार बनाया है, तो विपक्ष ने यशवंत सिन्हा को चुनाव मैदान में उतारा है. दोनों के अपने अपने दावे हैं. राष्ट्रपति चुनाव को लेकर पीएम मोदी ने कहा है कि हमें नए राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का मार्गदर्शन मिलेगा. देखें आज सुबह अर्पिता के साथ.
Today is an important day for the counrty. Voting is taking place today for the presidential election. The monsoon session of Parliament is also starting today. Today NDA candidate Jagdeep Dhankar is going to file his nomination papers. Watch Aaj Subah.