INS विक्रांत की वाहवाही हर तरफ हो रही है. स्वदेशी INS विक्रांत करीब 1,600 लोगों के चालक दल को समायोजित करने में सक्षम होगा. साथ ही इसमें 30 लड़ाकू जेट और हेलीकॉप्टर के बेड़े को संचालित करने की क्षमता होगी. इसके नेवी में शामिल होने से जवानों का भी जोश हाई है. इस वीडियो में देखें कैसे अब दुनिया देखेगी मेक इन इंडिया का दम.
The first ever India-made aircraft carrier, INS Vikrant, is all set to be commissioned by Prime Minister Narendra Modi today at the Cochin Shipyard. Watch this video to know more.