किसानों ने छह फरवरी को चक्का जाम का एलान किया है. आज इस मुद्दे पर संसद में भी हंगामे के आसार है. दो महीने से ज्यादा बीत चुके हैं लेकिन किसान आंदोलन हर दिन नए रंग जोड़ रहा है. आंदोलन के तीन केंद्र- गाजीपुर बॉर्डर, सिंघु बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर से चाक चौबंद सुरक्षा की तस्वीरें सामने आई हैं. नुकीली कीलें बिछाई गई हैं तो कंटीले तारों की बाड़ भी लगाई गई है. इससे पहले तक सिर्फ लोहे और सीमेंट की बैरिकेडिंग हुआ करती थी. दिल्ली पुलिस के साथ अर्धसैनिक बल का दस्ता भी बड़ी संख्या में तैनात है. बॉर्डर छावनी में तब्दील हो गए हैं. सुरक्षा को लेकर सारी कवायद 26 जनवरी जैसे बवाल को टालने के लिए है.