तालिबानियों और पंजशीर के लड़ाकों के बीच जंग जारी है. इस बीच नॉथर्न अलायंस ने जानकारी दी कि बातचीत के लिए 40 तालिबानियों का प्रतिनिधिमंडल पंजशीर पहुंचा है. उधर अफगानिस्तान में तालिबान ने अंतरिम सरकार का ऐलान कर दिया है. साथ ही शिक्षा, वित्त और गृह मंत्रियों के नाम तय कर दिए गए हैं. इसके अलावा अफगानिस्तान की पहली महिला मेयर जरीफा गफारी ने देश छोड़ दिया है. अफगानिस्तान के हालात के लिए उन्होंने पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं जर्मनी में अफगानिस्तान के पूर्व सूचना मंत्री सैय्यद अहमद शाह सआदत पिज्जा ब्वॉय बने दिखाई दिए. अन्य खबरों के लिए देखें ये वीडियो.
The war between Taliban and Panjshir fighters continues. Meanwhile, the Northern Alliance informed that a delegation of 40 Taliban has reached Panjshir for talks. On the other hand, the Taliban has announced an interim government in Afghanistan. Also, the names of Education, Finance and Home Ministers have been fixed. Watch this video for more news.