यूपी में उपचुनाव में SP-BSP गठबंधन टूटा. मायावती ने उपचुनाव में बीएसपी के अकेले दम पर उतरने का किया फैसला. 11 सीटों पर होना है उपचुनाव. गठबंधन पर अखिलेश को मायावती की दो टूक. कहा- समाजवादी पार्टी ने नहीं किया सुधार तो BSP अपनाएगी अकेले चलने की राह. मायावती ने कहा - राजनीतिक विवशताओं को नजर अंदाज नहीं कर सकते, चुनाव में यादव समाज समाजवादी पार्टी के साथ नहीं रहा.
Bahujan Samaj Party (BSP) chief Mayawati on Tuesday made her stand clear on SP, BSP alliance amid speculation that she may end the tie-up in Uttar Pradesh, given their massive defeat in the Lok Sabha elections.