पाकिस्तानी क्रिकेटर कैसे बन गया हिंदू पोस्टर बॉय, भारतीय 'लिबरल्स' निशाने पर...

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने भारत में राष्ट्रवादियों और लिबरल की झड़प के बीच हीरो के तौर पर उभरे हैं. उन्हें भारत में एक प्रताड़ित हिंदू क्रिकेटर के रूप में सहानुभूति तो मिल ही रही है, साथ में पाकिस्तान के माहौल में भी हिंदू रीति रिवाजों को बचाए रखने के लिए तारीफ भी मिल रही है.

Advertisement
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने नवरात्रों में दुर्गा पूजा करते हुए पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने नवरात्रों में दुर्गा पूजा करते हुए

संयम श्रीवास्तव

  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST

भारत में लिबरल्स की फौज और दक्षिणपंथियों की सोशल मीडिया पर भिड़ंत कोई खास बात नहीं है. यह हर रोज होती रहती है. पर अब इन दोनों के युद्ध में पाकिस्तान और क्रिकेट के कीवर्ड ने इसे बहुत रोचक बना दिया है. बात हो रही है पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर
दानिश कनेरिया की जिन्होंने पिछले दिनों कई लिबरल्स से ही नहीं बीजेपी नेता से भी पंगा ले लिया. पर इन सबके बीच भारत में यह क्रिकेटर हिंदू हृदय सम्राट बनकर उभर गया है. भारत में उन्हें सिटीजनशिप देने की मांग उठने लगी है. 

Advertisement

दानिश कनेरिया पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास में दूसरे हिंदू क्रिकेटर हैं. उनसे पहले उनके मामा अनिल दलपत भी पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं. कनेरिया का रिकॉर्ड शानदार रहा है. कुल 61 टेस्ट मैचों में 34.79 की औसत से 261 विकेट लिए. पर पाकिस्तानी क्रिकेट में उनकी स्थिति दोयम दर्जे वाली रही है. उन्हें हिंदू धर्म छोड़कर मुस्लिम धर्म न अपनाने की बहुत कड़ी सजा मिली है. उन्हें इंग्‍लैंड के काउंटी क्रिकेट के दौरान मैच फिक्सिग का दोषी पाया गया .उसके बाद उन पर प्रतिबंध लग गया. उनके साथ जितने लोगों दोषी पाए गए सभी बरी हो गए. पर उन्हें मुसलमान न होने की सजा मिली. पिछले कुछ सालों से उनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई थी. उन्होंने एक बार बीसीसीआई से भी मदद की गुहार लगाई थी. आइये देखते हैं किस तरह वे भारत में हिंदू पोस्टर बॉय बनते जा रहे हैं.

Advertisement

बीजेपी नेता से पंगा ने बनाया हीरो

भारतीय पत्रकार अरफा खानम देश में बीजेपी-आरएसएस के खिलाफ लिखने के लिए जानी जाती हैं. विश्व कप मैचों में पाकिस्तान और बांग्लादेश के कुछ क्रिकेटरों को देखकर जय श्रीराम के लगे नारे को लेकर उन्होंने अपनी नाराजगी एक्स (ट्वीटर) पर लिखकर व्यक्त की. उन्होंने लिखा कि 'विश्ववकप 2023 के मैच के दौरान कई क्रिकेट फैंस की ओर से किए जा रहे अशोभनीय व्यवहार को देखकर बतौर इंडियन उन्हें काफी शर्मिंदगी महसूस होती है' उन्होंने अपने ट्वीट में इन सबके पीछे बीजेपी-आरएसएस की राजनीति को जिम्मेदार ठहराया. अरफा खानम के लिखे इस ट्वीट पर दानिश कनेरिया ने लिखा कि 'अगर आपको भारतीय होने पर शर्म आ रही है तो मेरे देश पाकिस्तान आइए. भारत को आप जैसे लोगों की जरूरत नहीं है.' 

यहां तक तो सब सामान्य था पर इस बीच भाजपा प्रवक्‍ता गौरव भाटिया ने दानिश कनेरिया की क्लास लगाते हुए लिख दिया कि 'मिस्टर दानिश कनेरिया, यह अच्छा होगा यदि आप पहले अपना घर संभालें, अरफा ने हमारे देश की आलोचना की, यह गलत है, लेकिन हमारा रिश्ता उस धर्म से परिभाषित नहीं होता है जिसे हम मानते हैं, बल्कि इससे परिभाषित होता है, हम जिस देश से प्यार करते हैं, हमारा भारत...' गौरव भाटिया ने यह क्यों लिखा इसका मतलब न लिबरल समझ रहे हैं न राष्ट्रवादी. क्योंकि अरफा ने खुद इस मुद्दे पर दुनिया भर के लोगों के ट्वीट को रिट्वीट किया है पर गौरव भाटिया के ट्वीट को रिट्वीट को भाव नहीं दिया है. 

Advertisement

बाद में गौरव भाटिया दानिश कनेरिया को लताड़ते हुए लिखते हैं कि धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का होता है. हालांकि थोडी ही देर में गौरव भाटिया की स्थित खुद ऐसी ही हो गई. लिबरल्स का उनको सपोर्ट मिला नहीं और राष्ट्रवादियों ने उनकी रेल लगा दी.
किसी ने लिखा कि तुम्हारे जैसे लोग बीजेपी को बर्बाद कर देंगे तो किसी ने लिखा कि दानिश कनेरिया तुम लोगो से बड़ा हिन्दू है. किसी ने गौरव भाटिया को अनफॉलो किया तो किसी ने लिखा कि 'मेमन और दाऊद इब्राहिम भी भारतीय हैं'

दानिश की हिंदू हृदय सम्राट बनने की कोशिश 

गौरव भाटिया के खिलाफ लिखने वाले लगातार तीसरे दिन आज भी ट्वीटर पर ट्रेंड किए हुए हैं.दानिश कनेरिया को पाकिस्तान के विपरीत माहौल में भी हिंदू धर्म बचाए रखने के लिए उन्हें हीरो बनाया जा रहा है . इस बीच दानिश भी माहौल कौ भांपते हुए हिंदू हृदय सम्राट बनने की कोशिश कर रहे हैं. एक यूजर पूछता है कि आप भारत कब आ रहे हैं. इसके उत्तर में दानिश लिखते हैं बस राम मंदिर का उद्घाटन हो जाए. उसके बाद दर्शन करने के लिए आते हैं. 
दानिश जिस तरह भारत के मामलों पर रिएक्ट कर रहे हैं उससे कभी-कभी ऐसा लगने लगता है कि कहीं भारत से कोई उन्हें गाइड तो नहीं कर रहा है. वो ढूंढ-ढूंढ़ कर ऐसे लोगों के हैंडल पर ट्वीट कर रहे हैं जो हमेशा से राष्ट्रवादियों के निशाने पर रहते हैं.वो अरफा खानम के ट्वीट पर कमेंट नहीं करते उन्होंने प्रशांत भूषण के ट्वीट पर कमेंट किया. जो खूब वायरल हो रहा है. प्रशांत भूषण कंगना रनौत के एक विडियो को टैगकर लिखते हैं कि खूब लड़ी मर्दानी वो तो झांसी वाली रानी थी. दरअसल विडियो में कंगना तीर-धनुष चलाती नजर आ रही हैं पर तीर उनसे चल नहीं पाता है. दानिश इस बात के लिए प्रशांत भूषण की क्लास लगाते हैं. वो लिखते हैं कि किसी का मजाक बनाना बहुत आसान होता है, कम से कम कंगना रील लाइफ में कुछ अच्छे काम किए हैं देश के लिए...मणिकर्णिका एक मस्ट वॉच फिल्म है जिसमें हम सबको देशभक्ति और स्वाभिमान की फीलिंग को जिंदा किया है.

Advertisement

यही नहीं बार-बार उनके ट्वीट मे जय श्रीराम का उल्लेख होता है. दशहरे पर श्रीराम की फोटो भी ट्वीट करते हैं. उनके ट्वीट में संस्कृत के श्लोक भी रहते हैं. दुर्गा पूजा करते हुए वो फोटो ट्वीट करते हैं तो पाकिस्तान में उनको गाली मिलती है पर भारत में उनकी फोटो वायरल हो जाता है.भारत के क्रिकेटरों से दानिश से सीख लेने की अपील की जाती है.

पाकिस्तान में हिंदुओं के प्रताड़ना के मुद्दे उठाते रहे हैं

वर्ल्ड कप 2023 जहां पाकिस्तान के कुछ पूर्व क्रिकेटर अहमदाबाद में दर्शकों के रवैए पर सवाल खड़े करते हैं तो दानिश पाकिस्तानी खिलाड़ियों को रवैये को टार्गेट करते हैं. वे कहते हैं कि उन्‍हें ड्रेसिंग रूप से लेकर मैदान तक धर्मांतरण के लिए मजबूर किया गया. कनेरिया एक वीडियो शेयर करते हुए लिखते हैं कि उन्‍हें चाहे ड्रेसिंग रूम हो या खेल का मैदान या फिर डाइनिंग टेबल, हर दिन - हर जगह धर्मांतरण का दबाव डाला जाता था. इस वीडियो में मोहम्मद शहजाद और श्रीलंका के तिलकरत्‍ने दिलशान के विवाद को भी दिखाया गया है. पाकिस्तानी खिलाड़ी शहजाद श्रीलंकाई खिलाड़ी दिलशान से कह रहे हैं कि यदि आप एक गैर-मुस्लिम से सीधे मुस्लिम बन जाते हैं तो आप जीवन में चाहे कुछ भी करें, आपको सीधे जन्नत नसीब होगी. हालांकि दिलशान भी उसी लहजे में जवाब देते हैं. वे कहते हैं कि मुझे जन्नत पसंद ही नहीं है... आगे के लिए तैयार रहो. 

Advertisement

आपको याद होगा कुछ साल पहले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों ने दानिश कनेरिया के साथ खाना खाने से सिर्फ इसलिए इनकार कर दिया क्योंकि वह हिंदू थे.

क्या सोशल मीडिया से कमाई के लिए ऐसा कर रहे हैं

कुछ साल पहले दानिश कनेरिया की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई थी. उनके पास घर के खर्च चलाने तक के लिए पैसे नहीं थे.उन्होंने एक बार कहा था कि “मेरा जीवन अच्छी स्थिति में नहीं है और मैंने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए पाकिस्तान और दुनिया भर में कई लोगों से संपर्क किया. फिर भी मुझे कोई मदद नहीं मिली. हालांकि पाकिस्तान के कई क्रिकेटरों के मसले सुलझ गए हैं. एक क्रिकेटर के तौर पर मैंने पाकिस्तान के लिए हर संभव कोशिश की और मुझे इस पर बहुत गर्व है.' मुझे यकीन है कि पाकिस्तान के लोग मेरी मदद करेंगे. कनेरिया ने एक बार बीसीसीआई से भी मदद के लिए अपील की थी.

पाकिस्तान में आज भी उनके पास पैसा कमाने का कोई साधन नहीं है. हो सकता है कि इसलिए वो ट्वीटर और अन्य सोशल मीडिया पर पॉपुलर होने के लिए ये सब कर रहे हों. पाकिस्तान में इस समय दर्जनों यू ट्यूबर भारत की तारीफ कर खूब कमाई कर रहे हैं. पाक के ये ट्यूबर खुलेआम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हैं. कई बार उन्हें भरे बाजार में इसके लिए पीटा भी जाता है. पर भारत के करोड़ो यू ट्यूब दर्शकों में उनकी पहचान है. जाहिर है कि यू ट्यूब आज बहुत बड़ा कमाई का जरिया बन चुका है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement