भुवनेश्वर नगर निगम के अपर आयुक्त रत्नाकर साहू को अज्ञात लोगों ने पीटा, वीडियो वायरल

भुवनेश्वर नगर निगम के अपर आयुक्त रत्नाकर साहू पर सोमवार को जनसुनवाई बैठक के दौरान कुछ अज्ञात युवकों ने हमला कर दिया. घटना के बाद निगम कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी और सुरक्षा की मांग की. हमलावरों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. पुलिस जांच में जुटी है और एफआईआर दर्ज की जा रही है.

Advertisement
BMC अधिकारी को ऑफिस में पीटा BMC अधिकारी को ऑफिस में पीटा

अजय कुमार नाथ

  • भुवनेश्वर,
  • 30 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:29 PM IST

भुवनेश्वर नगर निगम (BMC) के अपर आयुक्त रत्नाकर साहू पर सोमवार को कार्यालय के भीतर कुछ अज्ञात युवकों ने हमला कर दिया. घटना उस समय हुई जब साहू जनसुनवाई बैठक कर रहे थे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, छह अज्ञात युवक अचानक उनके चेंबर में घुसे और बिना किसी उकसावे के हमला कर दिया. यह देखकर कार्यालय के कर्मचारी और वहां मौजूद आम लोग स्तब्ध रह गए. हमला क्यों हुआ, इसका कारण अभी साफ नहीं है.

Advertisement

अपर आयुक्त पर अज्ञात युवकों ने हमला किया

हमले के बाद मीडिया से बातचीत में रत्नाकर साहू ने कहा, हमलावर मुझे नहीं जानते और मैं भी उन्हें नहीं जानता. मैं इस मामले की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को दूंगा और जल्द ही एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.

इस घटना के बाद भुवनेश्वर नगर निगम के कर्मचारियों ने अचानक काम बंद कर दिया और कार्यालय परिसर में धरने पर बैठ गए. कर्मचारियों की मांग है कि दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई हो और अधिकारियों की सुरक्षा को मजबूत किया जाए.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और बीएमसी के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच का भरोसा दिलाया. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और हमलावरों की पहचान की कोशिश जारी है.

यह मामला नगर निगम के भीतर सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर रहा है. कर्मचारियों में इस घटना को लेकर रोष है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement