आजतक ने देशभर में 'मेरा स्वाभिमान' मुहिम शुरू की है, जिसके तहत लोग स्वाभिमान से जुड़ी अपनी कहानियां हम तक पहुंचा रहे हैं. इस कैंपेन के तहत दर्शक बहुत हाई खुश हो रहे हैं. साथ ही उनका कहना है रिक्शॉ चालकों को भी भरपूर इज्जत मिलनी चाहिए.