जयपुर से आठवीं कक्षा के छात्र दिव्यांश शर्मा ने आजतक की मुहिम 'मेरा स्वाभिमान' को देखकर कहा कि देश इतनी उन्नति पर है फिर भी ऐसी दशा है कि हमको मुहिम चलानी पड़ रही है. ये बहुत जरूरी है.